कारोबार

समाजसेवा, उपलब्धियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग मैक यूनाइटेड पुरस्कार-शपथ ग्रहण समारोह
09-Dec-2024 1:17 PM
समाजसेवा, उपलब्धियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग मैक यूनाइटेड पुरस्कार-शपथ ग्रहण समारोह

रायपुर, 9  दिसंबर। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने बताया कि पुरस्कार एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 2024 के अध्यक्ष जेसी अभिजीत अग्रवाल की बारात से हुई। इसके बाद जेसीआई परिवार के प्रमुख, आदरणीय जेएफएस एस. रविशंकर, का भव्य स्वागत आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया गया। समारोह में समाज सेवा का भाव प्रस्तुत करते हुए जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज़ एक स्वागत गीत से हुआ, जिसके बाद भारत के विभिन्न राज्यों—असम, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल—की समृद्ध सांस्कृतिक झलक को एक डांस परफॉर्मेंस के माध्यम से पेश किया गया तथा पीपीटी के माध्यम से पूरे साल की उपलब्धियां दिखाई गईं। 

मैक यूनाइटेड ने बताया कि दीप प्रज्वलन के बाद 2024 के अध्यक्ष, जेसी अभिजीत अग्रवाल, ने पूरे साल के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। पुरस्कार समारोह के दौरान, बेस्ट  जेसी का अवार्ड जेसी जसकृत कौर भाटिया को सम्मानित किया गया, और बेस्ट वाईस प्रेसिडेंट से जेसी सेजल जैन को प्रदान किया गया। इसके बाद, 2025 के नए अध्यक्ष, जेसी रौनक बेंगानी, ने शपथ ग्रहण की। उनके साथ 40 गवर्निंग बोर्ड सदस्यों और 150 नए सदस्यों ने भी शपथ ली।

मैक यूनाइटेड ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएफएस एस. रविशंकर, मुख्य वक्ता और मैक के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, विशेष अतिथि जेसीआई सेन. अमितेश पाठक और ज़ोन के अध्यक्ष जेसी स्वराज तांबे शपथ अधिकारी उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि रविशंकर ने मैक यूनाइटेडको उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ दी और बोले आपने यह साबित किया है कि एकता, मेहनत और अनुशासन से असंभव भी संभव बनाया जा सकता है।


अन्य पोस्ट