कारोबार

शा.दु.ब. महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन योग स्पर्धा
08-Dec-2024 12:36 PM
शा.दु.ब. महिला महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन योग स्पर्धा

रायपुर, 8 दिसंबर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वावधान में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीन योग महिला /पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 महाविद्यालयो के खिलाड़ी क्रीड़ाधिकारी सम्मिलित हुये।

उदघाट्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल मैम ने योग के महत्त्व के बारे में प्रकाश डाला साथ ही मंच में प्रोफेसर राजीव चौधरी एवं डॉ मंजू झा उपस्थित रही । इस प्रतियोगिता में सभी योग साधक खिलाडिय़ों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता से प. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम का गठन हुआ, जो आगामी स्पर्धा किट यूनिवर्सिटी में भाग लेगी। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर ने किया संचालन।


अन्य पोस्ट