कारोबार

रायपुर, 8 दिसंबर। राजकुमार कॉलेज ने बताया कि अंतर्दलीय संगीत प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। आर्य और बिक्रम दलखरसवान युवराज पी.बी. सिंह देव प्रदत्त ‘खरसवान म्यूजिक ट्रॉफी’ के संयुक्त विजेता बने। आर्य और बिक्रम दोनों दल ने एकसमान (1029 स्कोर) से संयुक्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजपूत दल और तृतीय स्थान राणा दल ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ गायन के लिए राजा हरिहर सिंह मर्दराज खंडपारा कप विजेता अथर्व अग्रवाल(बिक्रम दल) को प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
कॉलेज ने बताया कि विद्यार्थियों में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि जगाने एवं वाद्य कला के विकास के लिए यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। प्रथम चरण में जूनियर स्कूल के कक्षा पहली से पाँचवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न शास्त्रीय रागों की बंदिशें प्रस्तुत कीं। द्वितीय चरण में कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी गायन एवं वाद्यकला का प्रदर्शन किया।
कॉलेज ने बताया कि सभागार तालियों से गूँजता रहा। प्रतिभागियों ने अपनी संगीत कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह, उप प्राचार्य शिवेंद्र नाथ शाह देव,हेड जूनियर स्कूल चितवन सिंह, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य ने निर्णायक मंडली के प्रति आभार और सभी शिक्षकों एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की।