कारोबार

रायपुर, 2 दिसंबर। पचपेड़ीनाका स्थित करुणा श्री कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत कसेर ने बताया कि हॉस्पिटल ने अपनी इस अल्प अवधि में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है इस दौरान यहाँ 15000 से अधिक ओपीडी की गई तथा 5000 से ज़्यादा कैंसर पीडि़तों का सफल इलाज किया गया ।
डॉ. कसेर ने बताया कि यहाँ अब तक 20000 से ज़्यादा कीमोथेरेपी की का चुकी है । हमारे यहाँ हम कैंसर के ख़िलाफ़ जंग में उच्च स्तरीय सेवाओं के साथ दृढ़ संकल्पित है । उन्होंने बताया हमारे यहाँ आयुष्मान योजना द्वारा भी इलाज किया जाता है ।
हॉस्पिटल की डॉ नीलम लदेर ने इस अवसर पर बताया कि आप सभी का धन्यवाद जिन्होने हमारा साथ दिया और हम पर विश्वास किया। उन्होंने बताया की यहाँ एडवांस स्टेज में मरीज़ भी आते है जो हमारे इलाज़ से पूर्णत: संतुष्ट है । इस हॉस्पिटल में कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी , सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है ।