कारोबार

थोक कपड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष का स्वागत
रायपुर, 2 दिसंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी अध्यक्षता में बैठक हुई है।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि बैठक में कैट ने थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सरल मोदी का शाल श्रीफल मोतीमाला से स्वागत सम्मान किया गया। बैठक में कैट एवं युवा टीम पदाधिकारी शामिल हुए। आज कैट के प्रदेश कार्यालय में कैट ने थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सरल मोदी, श्री प्रकाशचन्द अग्रवाल, श्री शान्ति लाल बरडिया, श्री जयचंद नवानी, श्री राजकुमार दरिया, श्री मूलचंद जैन , श्री सुशील दरिया का शाल श्रीफल मोतीमाला से स्वागत सम्मान किया।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि विगत दिनों सिंधु भवन देवेंद्र नगर पंडरी में आगामी दो वर्षों के लिए कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी का अध्यक्ष चुने जाने के चुनावी आमसभा हुई, सभापति प्रकाशचंद सुराना एवं पदम डाकलिया ने चुनाव संचालन करते हुए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कीं। सरल मोदी जी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया, महासचिव श्री प्रकाशचन्द अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री शान्ति लाल बरडिया नियुक्त गया, जयचंद नवानी को उपाध्यक्ष एवं राजकुमार दरिया सचिव, मूलचंद जैन कार्यकारिणी, सुशील दरिया कार्यकारिणी नियुक्त किया गया। कैट ने थोक कपड़ा व्यापारी संघ पंडरी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि व्यापारिक संघ में चुनाव प्रक्रिया में आपसी सहमति से नये कार्यकाल हेतु पदाधिकारी नियुक्ति की जानी चाहिए। व्यापारिक संगठनो मे निर्विरोध चुनाव होने से आपस में भाईचार बना रहता है। सभी व्यापारिक संगठनों के संगठित होने पर व्यापारी समाज मजबूत होगा।