कारोबार
रायपुर, 30 नवंबर। ट्रिपल आईटी ने बताया कि एनएसएस इकाई ने, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर ट्रिपल आईटी एन आर के सहयोग से संस्थान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । यह आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, रायपुर, की टीम की देखरेख में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत उद्घाटन कार्यक्रम से हुई, जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णानंद विश्वकर्मा ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
ट्रिपल आईटी ने बताया कि रक्तदाताओं और समर्पित एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उद्घाटन भाषण के दौरान, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के अध्यक्ष डॉ. लखिंदर मुर्मू ने रक्तदान को मानवता के लिए एक अद्वितीय योगदान बताया । उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को शिविर में सक्रिय रूप से भाग लेने और बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, रक्तदाता, हमेशा जीवनरक्षक कहलाता है। पूरे रक्तदान शिविर में कुल 33 यूनिट रक्तदान किया गया । प्रत्येक रक्तदाता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र और जलपान वितरित किए गए।