कारोबार

फ्लिपकार्ट डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से समावेशी विकास को गति मिल रहा
29-Nov-2024 1:36 PM
फ्लिपकार्ट डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से समावेशी विकास को गति मिल रहा

रायपुर, 29 नवम्बर। फ्लिपकार्ट ने रोजगार एवं आर्थिक बदलाव को गति दी है। राज्य की सांस्कृतिक विरासत, विकास को बढ़ावा देने एमएसएमई सेक्टर और उद्यमिता कंपनियों को डिजिटल-फर्स्ट इकोनॉमी में आगे बढऩे पर जोर दिया गया। 

जूट कारीगर गिल्ड एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की सचिव अंजलि सिंह ने कहा, संस्थान जूट फॉर लाइफ ने 2019 में फ्लिपकार्ट समर्थ से हाथ मिलाया था और तब से कारोबार में बदलाव हुआ है। कम्पनी  5,000 से अधिक महिलाओं को सशक्त बना रहा है। 

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में यूपी सहित कई राज्य ई-कॉमर्स को अपनाने और विक्रेताओं के सशक्तीकरण के मामले में अग्रणी बन गया है। विस्तृत मार्केटप्लेस इकोसिस्टम के साथ उत्तर प्रदेश में स्थानीय समुदायों, एमएसएमई, किसानों एवं संबद्ध व्यवसायों को डिजिटल इकोसिस्टम में कदम रखने के उनके सफर में समर्थन प्रदान करते हुए सशक्त करना है। राज्य में नए एफसी की लॉन्चिंग के माध्यम से फ्लिपकार्ट रोजगार के हजारों अवसर पैदा कर रहा है।
 


अन्य पोस्ट