कारोबार

छग के हरगुन और जसराज भारतीय टीम में
25-Nov-2024 4:48 PM
छग के हरगुन और जसराज भारतीय टीम में

कॉमनवेल्थ कराते स्पर्धा में जाएंगे

रायपुर, 26 नवंबर। रायपुर के जसविंदर सिंह मनचंदा ने बताया कि छत्तीसगढ के खिलाड़ी हरगुन कौर मनचन्दा एवं जसराज सिंह मनचन्दा का कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियनशिप के लिये सबजूनियर वर्ग में भारतीय टीम मे चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 27 नवम्बर से 1 दिसंबर तक डरबन, साउथ अफ्रीका मे आयोजित किया जाना है।

श्री मनचंदा ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में जसराज (8 वर्ष) पुरुष वर्ग के -10 वर्ष आयु वर्ग में +30 कि.ग्रा. में तथा हरगुन (10 वर्ष) महिला वर्ग के -12 वर्ष आयु वर्ग में -40 कि.ग्रा में भारतीय टीम का प्रतिवितिधत्व करेंगी। यह प्रतिस्पर्धा  कॉमनवेल्थ कराते फेडरेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

श्री मनचंदा ने यह भी बताया कि हरगुन और जसराज के कोच तुषार परगनिहा ने बताया कि हाल ही में वुहान, चीन में आयोजित एशियन यूथ कराते टूर्नामेंट में हरगुन एवं जसराज ने सब जूनियर वर्ग मे शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रतिस्पर्धा में जसराज (8 वर्ष) पुरुष वर्ग के -10 वर्ष आयु वर्ग में -40  कि.ग्रा. में भारतीय टीम का प्रतिवितिधत्व करते हुए चीन को 7-2,मकाउ को 6-1 तथा सेमीफाइनल मे मकाउ के ही खिलाड़ी को 7-0 से हराते हुए फाइनल मे जगह बनाई।

श्री मनचंदा ने बताया कि फाइनल मे जसराज का मुकाबला मलेशिया के खिलाड़ी से हुआ जिसमें वह आखिर क्षणों तक 2-0 तक आगे रहे किन्तु मुकाबला मलेशिया के नाम रहा और जसराज सिंह को रजत पदक हासिल हुआ। हरगुन ने छत्तीसगढ़ में आयोजित विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण पदक तथा जसराज ने 11 स्वर्ण पदक के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनो ने रजत पदक तथा लगातार दो वर्षों में वेस्ट जोन प्रतियोगिताओं मे दोनों ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

श्री मनचंदा ने बताया कि इस अवसर पर कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान भरत शर्मा जी, छत्तीसगढ़ कराते-डु एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रम्हिया नायडू जी तथा ठ्ठद्ब महासचिव अमल तालुक जीदार जी एवं रायपुर कराते एसोसिएशन की महासचिव हर्षा साहू ने समस्त पदाधिकारियों की ओर से बधाई एवं आशीर्वाद दिया।


अन्य पोस्ट