कारोबार

मिशन ए अहलेबैत-एचडीएफसी बैंक स्पेशल मुहिम के तहत अनवर अली ने किया 71वीं बार रक्तदान
25-Nov-2024 4:46 PM
मिशन ए अहलेबैत-एचडीएफसी बैंक स्पेशल मुहिम के तहत अनवर अली ने किया 71वीं बार रक्तदान

रायपुर, 25 नवंबर। मिशन ए अहलेबैत ने बताया कि हजरत मोहम्मद पैगंबर की लाडली बेटी हजरत फातिमा जहरा की याद में मिशन ए अहलेबैत चरोदा एवम एचडीएफसी बैंक के संयुक्त  की जानिब से जयदीप बल्ड बैंक मोवा रायपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनवर अली जी ने अपना 71वां एबी निगेटिव बल्ड डोनेट किया व हस्सान, सद्दाम, अहसान, अरमान, इलियास, जिशान, मन्नान, शहादत, एजाज, अब्दुल, जुबेर, जावेद, इजहार, महबूब एवं सभी साथियों सहित कुल 28 लोगों ने अपना ब्लड डोनेट किया।

मिशन ए अहलेबैत ने बताया कि सचिन खम्परिया एवं नीरज साहू  ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के स्पेशल मुहिम परिवर्तन के तहत सभी ब्लड डोनर के लिये  स्पेशल गिफ्ट एवं जयदीप ब्लड बैंक  के ओर से प्रमाण पत्र भेट किया गया।


अन्य पोस्ट