कारोबार

रायपुर, 24 नवंबर। रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर, बताया कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की सोंच रखने वाले बिजऩेस लीडर्स, प्रोफेशनल्स, शिक्षाविद और समाजसेवियों को साथ जोडक़र काम करता है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में इनकी काबिलियत से समाज की अलग-अलग ज़रूरतों पर ध्यान दिया जा सके।
क्लब ने बताया कि ऐसे ही एक प्रयास के रूप में इनके द्वारा वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल और कोलंबिया ग्लोबल स्कूल के साथ मिलकर एक इंटरस्कूल स्पोर्ट्स मीट- स्पर्धा का आयोजन 22 से 24 नवंबर के दौरान कराया जा रहा है। कॉम्पिटिशन में शहर के 30 से ज़्यादा स्कूल्स के विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन उनके स्कूल्स की ओर से कराया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर से संपर्क करना था।
क्लब ने बताया कि इस इवेंट का शुभारंभ कोलंबिया ग्लोबल स्कूल में प्रेसिडेंट रोटरियन पंकज चोपड़ा, प्रोग्राम चेयरपर्सन डॉ. रोटरियन सौम्या रघुबीर, को-चेयरपर्सन रोटरियन संकल्प वरवंडकर और डायरेक्टर स्पोर्ट्स रोटरियन ऋषभ सोनी द्वारा कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली टीम्स के लिए स्वागत भाषण के साथ हुआ। इसके साथ ही रोटरियन हरजीत हूरा और रोटरियन किशोर जादवानी ने भी अपने भाषण से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
क्लब ने बताया कि इस आयोजन के पहले दिन शिव शक्ति बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन कॉम्पिटिशन हुआ। इवेंट के दूसरे दिन 23 नवंबर को वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में स्विमिंग, शॉट पुट, बास्केट बॉल (अंडर-19), लॉन टेनिस, खो-खो (अंडर-19), डिस्कस थ्रो, चेस का कॉम्पिटिशन हुआ। इसके साथ शिव शक्ति बैडमिंटन एकेडमी में बैडमिंटन सिंगल्स और कोलंबिया ग्लोबल स्कूल में व्हॉलीबॉल (अंडर-19), टेबल टेनिस सिंगल्स, टग ऑफ़ वॉर, कबड्डी (अंडर-19) का आयोजन हुआ।
क्लब ने बताया कि आखऱी दिन 24 नवंबर को वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में रीले रेस (100 मी., 200 मी., 400 मी.), ट्रिपल जंप, हाई जंप और लॉन्ग जंप रखा गया है। पूरे इवेंट के दौरान सभी गेम्स के कॉम्पिटिशन का समय सुबह 9 से 12:30 दोपहर बजे तक हैं। इस आयोजन की क्लोजि़ंग सेरेमनी सुबह 11:00 बजे वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल में होगी।