कारोबार

चिरमिरी के गोपाल ने कलिंगा विवि में बताई बॉलीवुड यात्रा
24-Nov-2024 12:52 PM
चिरमिरी के गोपाल ने कलिंगा विवि में बताई बॉलीवुड यात्रा

रायपुर, 24 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि 14 नवंबर 1976 को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी में जन्मे, श्री गोपाल के. सिंह हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और अपरंपरागत भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। श्री सिंह ने अपना करियर 1997 में साहित्य कला परिषद से शुरू किया, जहां उन्होंने रंगमंच का अध्ययन और अध्यापन किया। फिर वह मुंबई चले गये और भारतीय फिल्मों और टेलीविजन में अपनी पहचान बना ली।

विश्वविद्यालय ने बताया कि उनकी प्रभावशाली फिल्मोग्राफी में अंधाधुन, बदलापुर, कंपनी, कलकत्ता मेल, एक हसीना थी, ट्रैफिक सिग्नल, पेज 3, मुंबई मिरर और बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम आदि शामिल हैं तथा टेलीविजन महाकाव्य जोधा अकबर में बीरबल की भूमिका ने एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को और मजबूत किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने दौरे के दौरान, श्री सिंह ने छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया तथा फिल्म उद्योग में अपने करियर की यात्रा, अपने अनुभवों और अपने उल्लेखनीय कार्यों के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने प्रतिभा को पोषित करने और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने में फिल्म निर्माण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया तथा विद्यार्थियों को समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
 


अन्य पोस्ट