कारोबार

रायपुर, 23 नवंबर। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि रायपुर क्षेत्र द्वारा किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, बड़ौदा किसान पखवाड़ा के सातवाँ संस्करण का शुभारंभ दिनांक 11.11.2024 को किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों से संपर्क के लिए विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ ज्ञान श्रृंखला एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अखिल भारतीय पहल का समापन 22.11.2024 को हो गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होगे।
बैंक ने बताया कि इस क्रम में बैंक ने दिनांक 20.11.2024 को तिलदा विकासखंड , रायपुर जिले में वृहद किसान मेला का आयोजन किया गया. 'बड़ौदा किसान पखवाड़ा के कार्यक्रम (जिसमें चौपाल, किसान मेला पशु एवं किसानों के लिए स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं) आयोजित किए गए. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विवेक गोस्वामी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जनपद पंचायत तिलदा, एवं विशिष्ट अतिथि श्री भरतकुमार चावड़ा , उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर अंचल थे।