कारोबार

वर्तमान समय तकनीकी-डिजिटल व्यापार का, हमें इनका उपयोग करना होगा-खण्डेलवाल
23-Nov-2024 12:57 PM
वर्तमान समय तकनीकी-डिजिटल व्यापार का, हमें इनका उपयोग करना होगा-खण्डेलवाल

 छग व्यापार सम्मेलन एवं दीवाली मिलन 

रायपुर, 23 नवंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर में छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेशिक दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया था। 

कैट ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी थे। अति विशिष्ठ अतिथि कैट के चेयरमेन श्री बृजमोहन अग्रवाल जी थे। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी थे। विशिष्ठ अतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गांधी जी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी जी, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजू सलूजा जी, एवं बिलासपुर प्रभारी श्री राकेश ओचवानी जी थे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी ईकाइयों के पदाधिकारी शामिल हुए।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह एवं  महालक्ष्मी जी प्रतिमा पर मालर्यापन कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी ने  अपने उद्बोधन में भविष्य के व्यापार पर आगाह करते हुए कहा कि समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव कर  डिजिटल करना होगा, अन्यथा आपका व्यापार भविष्य में पिछड़ जाएगा, उन्होंने एचएमटी घड़ी कम्पनी, नोकिया मोबाइल कम्पनी  व कोडक फि़ल्म रील कम्पनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने समय के साथ अपने व्यापार में बदलाव नही किया और आज वे कम्पनियां इतिहास बन गयी है।


अन्य पोस्ट