कारोबार

रायपुर, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 15 वनडे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 21 नवंबर 2024 से किया जा रहा है।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच दिनांक 21 नवंबर 2024 को ग्वालीयर में सौराष्ट्रं टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट खोकर 218 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान यती षर्मा ने षानदार षतक लगाते हुये 11 चौकों एव 2 छक्कों की मदद से 91 गेंदां े में नाबाद 104 रन बनाये। उनके अतिरिक्त प्रतिश्ठा दुआ ने 44 रन एवं नवलीन कौर जस्सल ने 20 रनों का योगदान दिया।
संघ ने बताया कि सौराष्ट्र टीम की ओर से स्मिति दयानी ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराश्टं की टीम 35 आवे रों में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 139 रन ही बना सकी। सौराष्ट्र की ओर से वेदा अमृतीया ने 50 रन तथा स्मिति दयानी ने नाबाद 32 रनों की पारी खले ी। छत्तीसगढ़ ने मैच 79 रनों से जीत लिया।