कारोबार

संबंधित मंत्रियों को व्यापार एवं औद्योगिक समस्याओं से अवगत कराया जाएगा-प्रवीण
22-Nov-2024 1:43 PM
संबंधित मंत्रियों को व्यापार एवं औद्योगिक समस्याओं से अवगत कराया जाएगा-प्रवीण

रायपुर में दिल्ली सांसद का कैट ने किया स्वागत

रायपुर, 22 नवंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अमर पारवानी के  नेतृत्व में कैट सी.जी. चैप्टर एक प्रतिनिधी मंडल ने सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल का स्वामी विवेकानन्द विमानतल में आत्मीय स्वागत किया।

श्री पारव ानी ने बताया कि स्वागत समारोह में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज कैट ने सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव  माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी का स्वामी विवेकानन्द विमानतल में आत्मीय स्वागत किया।

श्री पारव ानी ने बताया कि प्रवीण खण्डेलवाल बिलासपुर में आयोजित छतीसगढ़ व्यापार सम्मेलन एवं कैट का प्रादेशिक दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है। सांसद बनने उपरांत पहली बार रायपुर में आगमन हुआ है। सांसद चांदनी चौक नई दिल्ली एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव  माननीय श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी ने कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी सांसद में शीतकालीन अधिवेशन शुरू होने वाली है। इस हेतु व्यापारियो से अनुरोध है कि व्यापार एवं उद्योग की समस्याओं की जानकारी हमें अवगत कराये । जिससे कि उसे सांसद में रखा जायेगा और संबधित मंत्रीयो को इस समस्या से अवगत कराया जायेगा। ताकि व्यापारियों की इस समस्या को दूर किया जा सके। 

श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि खण्डेलवाल कैट के प्रदेश कार्यालय पंहुचे। कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों ने खण्डेलवाल का पुष्पगुच्छ एवं पगडी पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री खण्डेलवाल जी बिलासपुर के लिए रवाना हुए। स्वागत समारोह में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे - अमर पारवानी,  जितेन्द्र दोशी, मगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, राकेश ओचवानी, राजेन्द्र जग्गी, राम मंधान, महेन्द्र कुमार बागरोडिया, नरेश पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश जेठानी, निलेश मुंदडा जयराम कुकरेजा, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, परविन्दर सिंह, सिंद्वार्थ शुक्ला अमीत प्रजापति मनीष सोनी, सर्वेश दौलतानी, डीएस परिहार, राजेन्द्र खटवानी एवं  रितेश मालू आदि।


अन्य पोस्ट