कारोबार

कूच बेहार ट्रॉफी दूसरे दिन 237 रनों की तमिलनाडु की बनी जोरदार बढ़त
22-Nov-2024 1:42 PM
कूच बेहार ट्रॉफी दूसरे दिन 237 रनों की तमिलनाडु की बनी जोरदार बढ़त

रायपुर, 22 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 कूच बेहार टंॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 06 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा चार दिवसीय मैच दिनांक 20-23 नवंबर 2024 को थेनी, तमिलनाडु में तमिलनाडु अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। दुसरा दिवस तमिलनाडु अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 100 ओवरों में 10 विकेट खाके र 220 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से नवीन ने 83 रन तथा अक्षय ने 63 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक तथा अंकित कुमार सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 36.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम जाचक ने 39 रन तथा विकल्प तिवारी ने 29 रनों का योगदान दिया।

संघ ने बताया कि तमिलनाडु की ओर से हेमचुडेषन ने 5 विकटे तथा प्रनव ने 3 विकटे प्राप्त कियें। दुसरे दिन की समाप्ति तक तमिलनाडु ने अपनी दुसरी पारी में 37 ओवरों में 6 विकेट खोकर 118 रन बना लिये है। तमिलनाडु की ओर से किरन कार्तिकेयन ने 61 रन नाबाद बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक, विकल्प तिवारी, आदित्य अग्रवाल, आदित्य श्रीवास्तव तथा अंकित सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक तमिलनाडु ने 237 रनों की बढत बना ली है।


अन्य पोस्ट