कारोबार

आईआईएम रायपुर में युक्ति बिजनेस कॉन्क्लेव-पर्पस संग निर्माण आयोजन
22-Nov-2024 1:41 PM
आईआईएम रायपुर में युक्ति बिजनेस कॉन्क्लेव-पर्पस संग निर्माण आयोजन

रायपुर, 22 नवंबर। आईआईएम रायपुर ने बताया कि भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर 23 और 24 नवंबर 2024 को युक्ति - बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री कनिका गर्ग, जो एक प्रख्यात उद्यमी, जियो ग्रुप की पूर्व चीफ डिजिटल ऑफिसर और टाटा ग्रुप की पूर्व सीपीओ रही हैं, शामिल होंगी। वे आधुनिक व्यापार रणनीतियों में अपने गहन अनुभव और ज्ञान के साथ इस कार्यक्रम को समृद्ध करेंगी।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि पर्पस के साथ निर्माण विषय पर आधारित यह कॉन्क्लेव प्रतिभागियों को ऐसी अर्थपूर्ण और नैतिक व्यावसायिक रणनीतियाँ अपनाने के लिए प्रेरित करेगा, जो न केवल लाभप्रदता बढ़ाएं, बल्कि राष्ट्रीय विकास, सामाजिक समानता और पर्यावरणीय स्थिरता को भी बढ़ावा दें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों में नैतिक नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है।  कॉन्क्लेव की प्रमुख झलकियाँ-दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव में निम्नलिखित विषयों पर विचार-विमर्श होगा- 1. नूतन नेतृत्व नवाचार को बढ़ावा देना यह सत्र नेतृत्व और नवाचार के संगम पर केंद्रित है, जहां प्रतिभागियों को नए विचारों को विकसित करने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि सुसत्र नीति – भविष्य का निर्माण करना इस सत्र में प्रगतिशील विचारों और नवीनतम रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, जो सतत विकास को बढ़ावा देते हुए उद्योगों के भविष्य को आकार देंगी। विवस कौशल स्केल अप टू स्केल अप यह सत्र नए उद्यमियों को उनके शुरुआती सफलता से लेकर दीर्घकालिक स्थिरता और स्केलेबिलिटी तक का मार्गदर्शन देगा। इसके अतिरिक्त, एक रोमांचक बोर्ड रूम सिमुलेशन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों और निर्णय लेने की प्रक्रिया का अनुभव करेंगे।


अन्य पोस्ट