कारोबार

ऑनलाइन फ्रॉड रोकने मीशो ने प्रोजेक्ट विश्वास लॉच
19-Nov-2024 1:16 PM
ऑनलाइन फ्रॉड रोकने मीशो ने प्रोजेक्ट विश्वास लॉच

रायपुर, 19 नवम्बर। भारत के एकमात्र ट्रू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, मीशो ने अपनी ‘ट्रस्ट एश्योरेंस रिपोर्ट’ का दूसरा संस्करण पेश किया। इस रिपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने और यूजर का विश्वास स्थापित करने के लिए सक्रिय उपाय व प्रयासों के बारे में बताया। पिछले 12 महीने में 2.2 करोड़ से ज्यादा जाली विनिमयों को रोका है। इसके अलावा, मीशो ने प्लेटफॉर्म पर जालसाजों को हटाने के लिए कदम उठाए हैं।  इस प्लेटफॉर्म पर 13 लाख बॉट ऑर्डर रोकने और 77 लाख से ज्यादा स्कैम की कोशिशों को ब्लॉक करने में मदद मिली है।

मीशों के जनरल मैनेजर, सौरभ पांडे ने बताया कि प्रोजेक्ट विश्वास यह एक विस्तृत अभियान ग्राहकों और विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए चलाया गया है। आधुनिक टेक्नोलॉजी, विशेषज्ञ एजेंसियों और कंसल्टैंट्स की मदद से ऑन-ग्राउंड ऑडिट करके धोखाधड़ी को रोकने में बढ़त पाई है। धोखाधड़ी के खिलाफ एक सक्रिय जाँच शुरू की।  जिसके अंतर्गत कोलकाता और राँची में 40 से ज्यादा संदिग्धों के लिए 9 एफआईआर दर्ज हुए। विभिन्न थ्रेट इंटैलिजेंस प्लेटफॉर्म के साथ गठबंधन करके 18,000 से ज्यादा जाली सोशल मीडिया खातों और लगभग 130 नकली वेबसाईट्स/ऐप्स को हटाएं गए।
 


अन्य पोस्ट