कारोबार
रायपुर, 18 नवंबर। जकुमार कॉलेज ने बताया कि अंतर्दलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 16/11/2024, शनिवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता के मुख्य अथिति (आई.ए.एस.) श्री आर प्रसन्ना आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग थे। प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं परिचय देने के साथ प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में उपप्राचार्य श्री शिवेंद्र नाथ शाह देव और हेड जूनियर स्कूल श्रीमती चितवन सिंह भी उपस्थित थे।
कॉलेज ने बताया कि खेल कप्तान रोशन सिदार द्वारा प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण और मशाल प्रज्वलित करने के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चारों दल आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा दल के प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढक़र भाग लिया। विभिन्न खेल स्पर्धा में चारों दल के प्रतिभागियों के बीच काँटे की टक्कर रही। अंत में हिंडोल एथेलेटिक्स कप का विजेता बिक्रम दल बना। पी. टी.और ड्रिल में चारों दल आर्य,बिक्रम,राजपूत, राणा सहित सीनियर डिवीजऩ छात्राओं (पी.जी.बी.एच.) और जूनियर डिवीजऩ (आर.सी.बी.एच.)छात्राओं प्रतिभागियों ने एक साथ कदमताल करते हुए शानदार मार्च पास का प्रदर्शन किया7 पी.टी. और ड्रिल में बिक्रम दल ने सक्ती फिजिकल ट्रेनिंग का खि़ताब जीता।


