कारोबार

वैवाहिक दाम्पत्य जीवन के 50 वर्ष पूरे करने वालों का श्री गुजराती समाज ने किया सम्मान
18-Nov-2024 2:18 PM
वैवाहिक दाम्पत्य जीवन के 50 वर्ष पूरे करने  वालों का श्री गुजराती समाज ने किया सम्मान

रायपुर, 18 नवंबर। श्री गुजराती समाज रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा ने बताया कि श्री गुजराती समाज रायपुर, गुजराती युवा मंडल द्वारा आगामी पीढ़ी को सार्थक संदेश देने की पवित्र सोच के साथ दीपावली मिलन को माध्यम बनाते हुए समाज के उन वरिष्ठजनों जिनके वैवाहिक सुखद एवं सफल दाम्पत्य जीवन के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं उनके इस स्वर्णिम जीवन काल को चिरस्थाई बनाने की दृष्टिकोण से सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए एक अनुकरणीय पहल श्री गुजराती समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, सचिवद्वय दिलीप काचा और विपिन पटेल सहित सभी सामाजिक पदाधिकारी के अभिनव सोच ने समाज के सामने प्रस्तुत की है। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।

श्री बारमेड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन में श्री गुजराती शिक्षण संघ, गुजराती महिला मंडल रायपुर की विशेष भूमिका रही। उक्त अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने ऐसे सकारात्मक आयोजन के लिए श्री गुजराती समाज रायपुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम को करने का एक पवित्र संदेश के साथ सार्थक सोच होना चाहिए जो समाज हित के साथ-साथ,सामाजिक लोगों के जीवन स्तर के सर्वांगीण उत्थान के लिए हो, आज का यह कार्यक्रम भी जीवन में अपने अनुभव का अनमोल खजाना को जो वरिष्ठजन अपनी पूरी जिंदगी समर्पण,निष्ठा, त्याग, तपस्या से संचित किए हुए हैं उनसे हम सब ग्रहण करते हुए वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी को स्वयं के अपने सुखद तथा सफल जीवन जीने हेतु प्रेरणा का महत्वपूर्ण आधार बना सकते है, और यही आज के इस आयोजन का अनुकूल मूलभूत मापदंड भी है जिसे हम सब ग्रहण करें।

श्री बारमेड़ा ने बताया कि  उक्त अवसर पर श्री गुजराती समाज रायपुर अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पंड्या,सचिवद्वय दिलीप काचा और विपिन पटेल, प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़, श्री गुजराती समाज रायपुर पदाधिकारी चंद्रकांत देसाई,जितेंद्र चौहान,प्रदीप जोशी, जिग्नेश शाह, सुधीर फौजदार,पंकज दोशी,निर्मल बावरिया, हेमंत पंड्या, जितेश पटेल,देवजी पटेल पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष गुजराती एसोसिएशन, जयंत टांक, किशन मिरानी, जयंती पटेल जिलाध्यक्ष भाजपा रायपुर, प्रकाश चावड़ा, महेंद्र राजपुरिया,हरि कटारिया, राजेंद्र फौजदार, अरुण राठौड़, विपिन मिरानी, मुकेश पटेल, रामजी पटेल, नारायण पटेल, हरीश कोटक, आकाश पुजारा, राजू लौटिया,तरल मोदी, अल्पेश दोशी,श्री गुजराती युवा मंडल रायपुर अध्यक्ष गौरांग काचा एवं समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट