कारोबार
मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम अध्यक्ष बने शकील अहमद
15-Nov-2024 12:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 नवंबर। मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम ने बताया कि विगत दिवस रायपुर की सामाजिक संस्था मुस्लिम इंटेलेक्चुअल फोरम की आमसभा की बैठक नूरानी स्कूल, राजातालाब में सम्पन्न हुई जिसमें आम राय से शकील अहमद को 3 सालों के लिए अध्यक्ष चुना गया। उल्लेखनीय है कि यह संस्था विगत 35 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से कार्यरत है।
फोरम ने यह भी बताया कि शकील अहमद की नियुक्ति पर निवृत्तमान अध्यक्ष एम. के. गौरी, मास्टर जफर अमजद, शफ़ीक अहमद, एस. एम. हाशिम, हाजी बशीर खान, नजऱ हुसैनी, नूर कुरैशी आदि फोरम के तमाम सदस्यों ने मुबारकबाद दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


