कारोबार

सीके नायुडु तीसरे मैच में छग 44 रनों से आगे
28-Oct-2024 1:54 PM
सीके नायुडु तीसरे मैच में छग 44 रनों से आगे

रायपुर, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 23 सी के नायुडु टंॉफी 2024 का आयोजन दिनांक 13 अक्टुबर से किया जा रहा है।

संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच दिनाकं 27-30 अक्टुबर 2024 को सेक्टर 10, भिलाई में नागालैंड अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया। नागालैंड अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नागालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी मं े 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 113 रन ही बनाये।

संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ ने 44 रनों की बढत बना ली है।


अन्य पोस्ट