कारोबार

ओम ऑटोव्हील्स को हाईएस्ट वॉल्यूम ग्रोथ फॉर वेस्ट जोन और फ्लीट मैनेजमेंट का मिला अवार्ड
07-Apr-2024 2:22 PM
ओम ऑटोव्हील्स को हाईएस्ट वॉल्यूम ग्रोथ फॉर वेस्ट जोन और फ्लीट मैनेजमेंट का मिला अवार्ड

उच्च से उच्च ग्राहक सेवा और सुविधाएं देने हम तत्पर, प्रयास जारी रहेंगे-पुनीत

रायपुर, 7 अप्रैल। टाटा मोटर्स इंडिया लिमिटेड के अधिकृत डीलर ओम ऑटोव्हील्स ने बताया कि उसे  दो राष्ट्रीय से सम्मानित किया गया है। टाटा मोटर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा मुंबई मे आयोजित मिड ईयर कांफ्रेंस मे ओम ऑटोव्हील्स को हाईएस्ट वॉल्यूम ग्रोथ डीलर फॉर वेस्ट जोन के बेस्ट डीलर और बेस्ट डीलर फॉर फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम के अवार्ड नवाजा गया है। 

डायरेक्टर पुनीत पारवानी ने बताया कि ओम ऑटोव्हील्स को यह विशेष अवार्ड टाटा मोटर्स के ट्रक्स एंड बस के बिजऩेस हेड श्री राजेश कॉल जी और टाटा मोटर्स के ट्रक एंड बस डिवीजऩ के वेस्ट जोन के हेड ऋषि सूरी द्वारा प्रदान किया गया। ओम ऑटोव्हील्स अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से निरंतर ऐसे अवार्ड लगातार जीतते जा रहे है और इसी कड़ी मे दो अवार्ड और जुडऩे से ओम ऑटोव्हील्स के सभी कर्मचारी और मैनेजमेंट काफी हर्षो उल्लास से भरे हुए है। हम अपने ग्राहकों को उच्च सेवा और सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर है हमारी पूरी टीम आगे भी ऐसे ही निरंतर प्रयास करते रहेगी।
 


अन्य पोस्ट