कारोबार

भविष्य निधि लाभार्थियों को रिकार्ड समय में किया भुगतान-ईपीएफओ
23-Mar-2024 2:27 PM
भविष्य निधि लाभार्थियों को रिकार्ड समय में किया भुगतान-ईपीएफओ

रायपुर, 23 मार्च। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बताया कि अपने सम्माननीय भ.नि.सदस्यों व पेंशनरों को सहज, सरल, सुलभ एंव घर पहुंच सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्प र एंव समर्पित है जिसका उदाहरण क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने प्रस्तुात किया है।

संगठन ने बताया कि  नियोक्ता्, मुख्य  चिकित्साि एंव स्वोस्य्य्  अधिकारी, जिला कबीरधाम, छत्तीससगढ़ के सामुदायिक स्वाास्य् ए  केन्द्रि, पण्डवरिया में मृतक सदस्यि स्वक. श्री मोतीलाल कौशिक, एन.आर.सी अटेडेंट के पद पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे जिनकी आकस्मिक मृत्युज सेवाकाल में 27.07.2023 को हो गयी थी उनकी पत्नीक की मृत्युर प्रसव के समय 10.12.2022 को छ: माह पूर्व ही हो चुकी थी उनका एक ही पुत्र लुकेश कौशिक जिसका जन्मम 02.12.2022 को हुआ था।

संगठन ने बताया कि  जिसका लालन-पालन वर्तमान में उसके दादा श्री सुखदेव कौशिक के द्वारा किया जा रहा है। उक्त  मृत्यु2 प्रकरण में क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के क्षेत्रीय भविष्यी निधि आयुक्ति एंव कार्यालय प्रभारी श्री अभिषेक कुमार ने संज्ञान लेते हुए तत्का्ल प्रभाव से आवश्यआक कार्रवाई किए जाने के संबंध में निदेश दिए । 


अन्य पोस्ट