कारोबार

तीन प्रेरक महिलाओं को सम्मानित करके अग्रसेन महाविद्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
10-Mar-2024 1:57 PM
तीन प्रेरक महिलाओं को सम्मानित करके अग्रसेन महाविद्यालय ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

रायपुर, 10 मार्च।अग्रसेन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ युलेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। इनमें न्यूज-24 चैनल की प्रोग्राम हेड ज्योति सिंह, वीनस एजुकेशन सोसायटी की प्रमुख संगीता मिश्रा तथा राजधानी की वरिष्ठ अधिवक्ता शोभिता अग्रवाल  शामिल थीं।

डॉ. राजपूत ने बताया कि इन सभी महिलाओं ने अपने परिश्रम से लोगों के लिए प्रेरणा बनकर एक मिसाल कायम की है। इस अवसर पर महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में महिलाओं की महत्व  स्थापित होता है।

डॉ. राजपूत ने बताया कि उन्होंने सफल महिलाओं की उपलब्धि के लिए संकल्प, साधना एवं समर्पण का सूत्र बताया. महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को एक मंच पर ला कर उनके अनुभव ग्रहण करने से युवाओं को निश्चित ही प्रेरणा मिलती है.

डॉ. राजपूत ने बताया कि अपने संबोधन में वीनस एजुकेशन सोसायटी की प्रमुख संगीता मिश्रा ने कहा कि महिलाओं ने हर दौर में अपने सामर्थ्य को सिद्ध किया है. आज भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं. वहीँ न्यूज-24 चैनल की प्रोग्राम हेड ज्योति सिंह ने कहा मीडिया में महिलाओं ने अपनी उपयोगिता साबित की है. इसके लिए महिलाओं को भी अपनी योग्यता सिद्ध करनी पड़ती है।

डॉ. राजपूत ने बताया कि अपने संबोधन में रायपुर की अधिवक्ता शोभिता अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं के कार्य में पुरुष वर्ग कि अधिकता है, लेकिन उन्होंने महिला होने के बावजूद इस क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाया है।
 


अन्य पोस्ट