कारोबार

प्रगति महाविद्यालय में कंपनी लेन-देन क्लब का प्लेसमेंट
03-Mar-2024 1:27 PM
प्रगति महाविद्यालय में कंपनी लेन-देन क्लब का प्लेसमेंट

रायपुर, 3 मार्च। प्रगति महाविद्यालय ने बताया कि चौबे कॉलोनी में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग ने आज दिनांक 02/03/2024 दिन शनिवार को मुंबई स्थित कंपनी लेन-देन क्लब का प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। लेन देन क्लब की एच आर मैनेजर डी. डिसूजा ने कंपनी का परिचय दिया और एरिया मैनेजर और हायरिंग ऑफिसर भानु वर्मा ने कंपनी के लक्ष्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 

महाविद्यालय ने बताया कि  विज्ञान, वाणिज्य एवं प्रंबध संकाय के अंतिम वर्ष के छात्रों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डाँ. सौम्या नैयर ने अपने उद्वबोधन में कहा कि इस तरह के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव कॉलेज में लगातार होते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को जॉब का अवसर मिलता रहे। 

महाविद्यालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण राव, सहायक प्राध्यापक सुश्री पियाली हाटी एवं श्रीमती पायल राजपूत उपस्थित थीं। उक्त कार्यक्रम का संचालन सुश्री पियाली हाटी ने किया।
 


अन्य पोस्ट