कारोबार
सिंधी इंग्लिश स्कूल विदाई समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां
26-Feb-2024 1:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 फरवरी। सिंधी इंगिलश विद्यालय, रामसागरपारा, रायपुर ने बताया कि गुरूवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारहवीं के छात्र/छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती दी गई। कक्षा बारहवी के छात्र/छात्रों को उनके स्वभाव के अनुसार टाईटल प्रदान कर मिस फेयरवेल डिम्पल ध्रुव तथा मिस्टर फेयरवेल उज्जवल बंजारे । मिस इवनिंग सुशीला साहू तथा मिस्टर इवनिंग मोनिश मिश्रा का चुनाव कर छात्रो को उत्साह वर्धन किया गया। अध्यक्ष श्री पोहुलमल जेठानी जी शाला के प्राचार्य श्री एम.एस. अमरावत जी एवं शाला में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे