कारोबार

एसएमसी इंस्टिट्यूट में एक महीने में 100+ एंजियोप्लास्टी और 40+ सर्जरी-डॉ. सूर्यवंशी
09-Feb-2024 2:26 PM
एसएमसी इंस्टिट्यूट में एक महीने में 100+ एंजियोप्लास्टी और 40+ सर्जरी-डॉ. सूर्यवंशी

रायपुर, 9 फरवरी। इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर और सुविख्यात वरिष्ठ ह्रदय-रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश सूर्यवंशी ने बताया की उनकी टीम और उन्होंने मिलकर छत्तीसगढ़ में पहली बार एक महीने में 100+ एंजियोप्लास्टी और 40+ सर्जरी करके नया रिकॉर्ड बनाया है। 

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि वरिष्ठ ह्रदय-रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस. मोहंती, डॉ.अक्षत जैन, डॉ.भरत अग्रवाल और प्रख्यात कार्डियक सर्जन डॉ.अजय चौरसिआ के नेतृत्व में ये उपलब्धि हासिल हुई है। पिछले छह वर्षों में हॉस्पिटल में 5000 एंजियोप्लास्टी, 2000 कार्डियक सर्जरी और चिरायु योजना के अंतर्गत 300 जटिल कार्डियक सर्जरीसफलतापूर्वक कियेगएहैंढ्ढएक समर्पित टीम और कम लागत चिकित्सा पद्धति से मरीज़ों का विश्वास हासिल कियाहै। 

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ को स्वास्थ क्षेत्र में बेहतरीन चिकित्सा प्रदान करते हुए, एस.एम.सी. हार्ट इंस्टिट्यूट & आइवीएफ रिसर्च इंस्टिट्यूट, अब 150-बिस्तरों वाला सुपर-स्पेशिऐलिटी हॉस्पिटल है, जहाँ ह्रदय-रोग और आइवीएफ के अतिरिक्त आपातकालीन सेवाएं, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएनेटेरोलॉजी, न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी, किडनी एवं डायलिसिस, जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी और अन्य सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि हमारा अनुभव आपका विश्वास अपनी टैग-लाइन मानते हुए, एस.एम.सी. हॉस्पिटल ने छत्तीसगढ़ राज्य में अपने अन्य कार्डिएक सेंटर भिलाई, कोरबा, अम्बिकापुर, जगदलपुर में शुरू किया है और अपनी सेवाएं दे रहे हैंढ्ढ  एस.एम.सी.हॉस्पिटल आपके अच्छे स्वास्थ के लिए आपके साथ हर कदम पर है और आप के भरोसे के लिए हम धन्यवाद देते हैं। 


अन्य पोस्ट