कारोबार

जेसीआई सेनेटर श्रीकांत राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त
04-Feb-2024 12:58 PM
जेसीआई सेनेटर श्रीकांत राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त

रायपुर, 4 फरवरी। जेसीआई ( जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल  ) ने वर्ष 2024 के लिए रायपुर कैपिटल के पूर्व अध्यक्ष और मंडल 9 में विविध पदों पर सेवाएं देने वाले जेसीआई सेनेटर श्रीकांत पारख जी को राष्ट्रीय  समन्वयक के रूप में मनोनीत किया है।

जेसीआई सेनेटर श्रीकांत पारख जी को उनके कार्य प्रणाली, सहभागिता और कार्य कुशलता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है। जेसीआई  ने इस घोषणा करते हुए खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि  श्रीकांत पारख जी का अनुभव और नेतृत्व जेसीआई को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

जेसीआई रायपुर कैपिटल के सदस्यों ने भी  श्रीकांत पारख जी को उनकी नई भूमिका के लिए बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है। 
जेसीआई सेनेटर श्रीकांत पारख ने इस अवसर पर कहा कि वे जेसीआई  के राष्ट्रीय समन्वयक  के रूप में अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे और संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे। उनके कार्यकाल के लिए कुछ प्रमुख शुभकामनाएं।
 


अन्य पोस्ट