कारोबार

दि न्यू इंडिया एश्योरंस द्वारा सफल अभिकर्ता सम्मेलन
02-Feb-2024 2:33 PM
दि न्यू इंडिया एश्योरंस द्वारा सफल अभिकर्ता सम्मेलन

संपर्क में रहने, अनुभव साझा करने के अवसर आयोजन देते हैं-महाप्रबंधक 

रायपुर, 2 फरवरी। दि न्यू इंडिया एश्योरंस क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रबंधक ने बताया कि भारतीय साधारण बीमा क्षेत्र की सबसे अग्रणी सामान्य बीमा कंपनी है। इसके द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2024 को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओ  का सम्मेलन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, रायपुर में आयोजित किया गया। 

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक श्रीमती श्रीदेवी एस. व उप महाप्रबंधक डॉ. हरीश सिंघल उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता श्री शंकर प्रसाद सिन्हा, उप महाप्रबंधक रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की गई। 

महाप्रबंधक श्रीमती श्रीदेवी ने इस मौके पर कहा कि -यह सम्मेलन हमें एक-दूसरे से सीधे संपर्क में रहने, अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे हम भविष्य में उच्चतम गुणवत्ता वाली बीमा सेवाओं को बेहतर तरीके से भारतीय बीमा बाज़ार में प्रस्तुति कर सकते है।

कार्यक्रम के दौरान सभी अभिकर्ताओं ने एकत्रित होकर बीमा क्षेत्र में आ रही विभिन्न चुनौतियों, अवसरों और स्थितियों को कंपनी के उच्च अधिकारियों के साथ साझा किया। बीमा कम्पनी की ओर से अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले विभिन्न लाभों, इंसेंटिव स्कीम, एवं नयी तकनीकी अद्यतन के सम्बंध में जानकारियां प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्लब के अभिकर्ताओं को पुरस्कृत कर उनका सम्मान भी किया गया। 

क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सतीश दुपारे व श्री आनंद श्रीवास्तव ने अपने सभी अभिकर्ताओं को धन्यवाद दिया और आने वाले समय में भी सभी सकारात्मक पहलुओं पर समर्थन करने का आश्वासन दिया।

 


अन्य पोस्ट