कारोबार

सैनिक देश की रक्षा के लिए जीवन करते समर्पित, हमें राष्ट्रधर्म हमेशा रहे सर्वोपरि-चेयरमेन अग्रवाल
29-Jan-2024 2:08 PM
सैनिक देश की रक्षा के लिए जीवन करते समर्पित, हमें राष्ट्रधर्म हमेशा रहे सर्वोपरि-चेयरमेन अग्रवाल

 मैक में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस 

रायपुर, 29 जनवरी। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशन कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में 26/01/2024 को बड़ी धूमधाम से 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल, एम.डी. वंदना ग्रुप, उपस्थित थे। राजेश अग्रवाल चेयरमैन मैक, श्री रमेश अग्रवाल पूर्व चेयरमैन मैक, श्री अनिल अग्रवाल सचिव मैक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया तत्पश्चात् मैक के रोवर रेंजर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। मैक बैण्ड छात्राओं की शानदार देशभक्ति गीतो में समा बांधा। देशभक्ति गीतों देश मेरे देश मेरे मेरी जान ह तू..., ये मेरा इंडिया आई लव माई इंडिया...., कर हर मैदान फतेह......, जय हो......, सुनो गौर से दुनिया वालों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।

गणतंत्र दिवस के अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि ने देश के सभी शूरवीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सिर्फ हमे अपने अधिकारो को नही कर्तव्यों को भी पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए, देश हित के छोटे-ंउचयछोटे कार्य करने मे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इस संदर्भ मे उन्होने मैक की बहुत प्रशंसा की।

चेयरमेन  ने युवा पीढि़ को संबोधित करते हुए कहा कि सेना के जवान देश रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते है उसी तरह हमारा राष्ट्रधर्म सर्वोपरि होना चाहिए तथा उन्होने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने कहा कि हमारे महान विभूतियों ने जो एक स्वतंत्र राष्ट्र का सपना देखा था वे सन् 1947 में पूर्ण हुआ तथा पूर्ण गणतंत्र की घोषणा सन् 1950 में की गई। समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक भारत वर्ष में हर वर्ष 26 जनवरी को यह त्यौहार राष्ट्रीय अखण्डता के साथ मनाया जाता है, मैक परिवार बडी उत्साह, उमंग तथा देशभक्ति का रूप सभी प्राध्यापकगण, विद्यार्थी में देखने को मिला।


अन्य पोस्ट