कारोबार

खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री ने चेम्बर, कैट और सभी खिलाडिय़ों को दी बधाई
रायपुर, 22 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया।
चेम्बर ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एवं कान्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन के बीच हुआ जिसमें फार्मा डीलर्स एसोसिएशन ने गौरवशाली जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कान्फेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन के निक्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रनों की पारी खेली एवं 3 ओवर में 3 रन देकर सामने वाली टीम के 3 विकेट लियेे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच, बेस्ट बेटर, बेस्ट बॉलर सहित बेस्ट फील्डर ऑफ टूर्नामेंट चुना गया।
चेम्बर ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को देखते हुए मैन ऑफ द सीरीज सानिध्य हुरकत, बेस्ट बेटर ऑफ टूर्नामेंट धैर्य मंधान, बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब सौरभ मोहता को दिया गया एवं पुरस्कार दिये गये। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी ने खेल समिति द्वारा स्वर्गीय विजय होतवानी जी की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट की प्रशंसा की। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरुस्कार राशि सहित बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा खिलाडिय़ों को मेडल पहनाया।
चेम्बर ने बताया कि चेंबर अध्यक्ष पारवानी जी ने समस्त प्रतिभागी टीम, खेल आयोजक समिति, स्पॉन्सर्स, चेंबर एवं कैट के समस्त पदाधिकारीगण और सदस्यों का ‘‘चेंबर प्रीमियर लीग टूर्नामेंट‘‘ के सफल आयोजन हेतु बधाई देते हुए एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कैबिनेट मंत्री माननीय टंकराम वर्मा जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।