कारोबार

सुंदर नगरवासियों ने प्रभु श्रीराम की तस्वीर संग रथ सजाकर निकाली भव्य शोभायात्रा
21-Jan-2024 12:53 PM
सुंदर नगरवासियों ने प्रभु श्रीराम की तस्वीर संग रथ सजाकर निकाली भव्य शोभायात्रा

रायपुर, 21 जनवरी। रायपुर के सुंदरनगर के रहवासियों ने बताया कि आज सारे देश में उत्साह, उमंग जोश, आनंद उमड़ रहा है, प्रभु राम अयोध्या में 22 जनवरी को विराजेंगे, इसी तारतम्यता में सुंदर नगर के नागरिक ने स्वस्फूर्त शोभा यात्रा का आयोजन किया सुंदर रथ में रामजी की तस्वीर सजाई गई ढोल नगाड़ो एवं श्री राम के नारों से आकाश गुंजायनमान हो रहा था, लगभग 5-6 किलोमीटर यात्रा चली, जगह जगह पर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि रामजी की पूजा कर आर्शीवाद लिया, उन्हें प्रसाद भी दिया गया, यात्रा के दौरान रथ सुंदरनगर के बजरंगबली मंदिर गया, जहां पुजारी जी ने रामजी की पूजा कि, एवं उपस्थित नागरिकों को आर्शीवाद दिया, इस शोभा यात्रा में मां कि गोद के बच्चे से लेकर 70 वर्षीय बुजुगों ने उत्साह दिखाया लगभग 100 नागरिग जिसमें महिला, पुरूष, बच्चे शामिल थे। 

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य रूप से यशवंत अग्रवाल संचालक विश्वभारती आटोमोबाइल, सुनील जैन, शशांक शर्मा, इंदिरा जैन, सिद्धार्थ जैन, सुनील जैन, श्रेयांस, अयांश, रियाशा, पुष्पा, निर्मला, अंकिता, दिशा, शुभा शर्मा, कविता, अक्षत, डिकेश्वरी देवांगन आदि शामिल हुए। अंत में सभी को प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा सानंद संपन्न हुई।


अन्य पोस्ट