कारोबार

राम काज किए बिनु मोहे कहां विसराम-सुराना
21-Jan-2024 12:52 PM
राम काज किए  बिनु मोहे कहां विसराम-सुराना

रायपुर, 21 जनवरी। रायपुर के वर्धमान सुराना ने बताया कि आज पूरे विश्व मे 22 जनवरी 2024 माघ बदी 12 संवत 2080 का भारी उल्लास और उमंग के साथ प्रात: 12.29 बजे की उस शुभ घड़ी की इंतजार ( प्रतिक्षा) की जा रही है जब अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के जन्मस्थान में भव्य मंदिर के निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए हर शहर हर गांव गलियों तक शीला पूजन का अभियान चलाया गया इसमें प्रत्येक परिवार से शीला पूजन आर्थिक सहयोग कूपन के द्वारा लिया गया।
 


अन्य पोस्ट