कारोबार

इस्पात मांग पूरी करने एनएमडीसी प्रतिबद्ध
21-Jan-2024 12:51 PM
इस्पात मांग पूरी करने एनएमडीसी प्रतिबद्ध

हैदराबाद, 21 जनवरी।  राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी घरेलू इस्पात मार्केट की निरंतर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लौह अयस्क उत्पादन में वृद्धि कर रहा है और निर्यात के बगैर उच्च बिक्री आय अर्जित कर रहा है। 

एनएमडीसी ने बताया कि भारत सरकार की सबसे सम्मानित और भरोसेमंद कंपनियों में से एक, एनएमडीसी ने चीन को अयस्क निर्यात करने का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है, जैसा कि रॉयटर्स द्वारा चलाई गई एक रिपोर्ट  में आधारहीन दावा किया गया है। 

एनएमडीसी ने बताया कि बिजनेस मीडिया के साथ हाल की वार्ताओं में कंपनी ने कहा है कि लौह अयस्क के लिए भारत की आवश्यकता ऐतिहासिक रूप से उच्च-स्तर पर है और एनएमडीसी घरेलू इस्पात निर्माताओं की खपत की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ।  
 


अन्य पोस्ट