कारोबार

टीएफटी डिस्प्ले वाली नई चेतक की वंदना ऑटो में भव्य लांचिंग, अब तक हजार से ज्यादा ग्राहक
20-Jan-2024 2:12 PM
टीएफटी डिस्प्ले वाली नई चेतक की वंदना ऑटो  में भव्य लांचिंग, अब तक हजार से ज्यादा ग्राहक

रायपुर, 20 जनवरी। वंदना ऑटो के मैनेजर भुनेश्वर सिंह द्वारा बताया कि हमारा कल, हमारा बजाज हमारा आज के सफर को दर्शाते हुए वंदना ऑटो, आश्रम चौक रामकुण्ड, रायपुर विगत 35 वर्षो से ग्राहकों की सेवा में तत्पर हैं। श्रृंखला में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक पहल अब चेतक रायपुर में एक्सक्लूसिव शोरूम के साथ उपलब्ध हैं। 

श्री सिंह ने बताया कि जहां ग्राहकों को गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी गाड़ी की सर्विसिंग व अन्य समस्यों का निराकरण हेतु रायपुर के शोरूम वंदना ऑटो चेतक में संपर्क कर सकते हैं। मिडिया से बातचीत में 80 के दशक से अब तक के बजाज मोटर साइकिल के सफर को बताते हुए कहा की अब चेतक स्कूटर फुल्ली मेटालिक बॉडी से बनी हैं।

श्री सिंह ने बताया कि जो चेतक स्कूटर सफेद, काला, नीला, गोल्डन, ग्रे 5 रंगो में उपलब्ध हैं । चेतक स्कूटर जो की फुल चार्ज पे 126 किमी के रेंज जिसकी शुरूवाती कीमत 1,15,000 रूपये हैं एक्स शोरूम कीमत है और फुल फीचर से लेस हैं। अभी तक 1000 गाड़ीयों की बिक्री हो चुकी हैं। 

श्री सिंह ने बताया कि हमने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 60 गाडिय़ों की बुकिंग किये हैं जिसकी डिलवरी सोमवार 22 जनवरी 2024 को किया जायेगा। इसमें बैटरी की 5 साल तक एक्सटेंडेड वारंटी दी जाती हैं। 3 साल तक गारंटी और 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और दी जाती हैं।
 


अन्य पोस्ट