कारोबार

रायपुर, 20 जनवरी। आरके सारडा विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य अमरकांत मिश्र ने बताया कि रामकिशोर सारडा की स्मृति मंं खेले जा रहे चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों की चार दिवसीया फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा व अंतिम दिन आज संपन्न हुआ, जिसमेंआजसेमी फाइनल में चयनित हुई कुल चार टीमों ने प्रतिभाग किया।
श्री मिश्र ने बताया कि जिसमें पहला मैच आर. के. सारडा विद्या मंदिर रायपुरवराजकुमार कालेज रायपुरदूसरा मैच डी.पी.एस. रायपुरव डी.पी.एस. दुर्गके बीच खेला गया 7 जिसमेंक्रमश:आर. के. सारडा विद्या मंदिर रायपुरने1/0 सेडी.पी.एस. दुर्गने3/1 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की7 प्रतियोगिताकेसेमी फाइनल मैचके उपरांत फाइनल मैच में जोश के साथ उतरी आर. के. सारडा विद्या मंदिर रायपुरऔरडी.पी.एस. दुर्गकी टीमों ने रोमांचकखेल दिखाते हुए अपने दम-ख़म का परिचय दिया।
श्री मिश्र ने बताया कि इस रोमांचक मुकाबले में आर. के. सारडा विद्या मंदिर रायपुर की टीम ने फस्टहाफ में पहला गोल दाग कर अपनी बढ़त बना ली 7 उसी क्रम में जब सेकेण्डहाफ के लिए दोनोंटीमे मैदान पर आईं तो अंतिम क्षणों में आर. के. सारडा विद्या मंदिर रायपुर में पुन: दूसरा गोल दाग कर अपनी जीत पक्की की।
श्री मिश्र ने बताया कि इस तरह आर. के. सारडा विद्या मंदिर रायपुर की टीम ने 2/0 से विजय हासिल की।