कारोबार

रायपुर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन गोलबाजार व्यापारी संघ ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
चेम्बर ने बताया कि छत्तीसगढ़ हार्डवेयर एसोसिएशन को वाक ओवर मिलने से सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची। फ्रेंडली मैच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कैट सीजी चैप्टर को हराया। नॉकआउट राउंड के दूसरे मैच में बैटरी वेलफेयर एसोसिएशन ने गोल बाजार व्यापारी संघ को 64 रनों का लक्ष्य दिया जिसे गोल बाजार व्यापारी संघ ने मात्र 4.2 ओवर में 69 रन बनाकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
चेम्बर ने बताया कि गोल बाजार व्यापारी संघ के निखिल भवनानी प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बेटर रहे तथा लक्ष होतवानी 2 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर बने। प्री क्वार्टर फाइनल में गोल बाजार व्यापारी संघ के गेंदबाजों ने छत्तीसगढ़ हार्डवेयर एसोसिएशन की टीम 48 रनों में ही समेट दिया तथा केवल 3.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 52 रन बनाकर गोल बाजार व्यापारी संघ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
चेम्बर ने बताया कि इस खेल में रौनक रूपरेला ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए दो ओवर में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया और प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर बने। निखिल भावनानी ने बेस्ट बी का खिताब अपने नाम किया। फ्रेंडली मैच में कमिश्नर एस.के. मीना के नेतृत्व में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टीम ने अजय अग्रवाल की कप्तानी में खेल रहे कैट सीजी चैप्टर पर शानदार जीत दर्ज की।