कारोबार

महत्वाकांक्षी व्यवसायों के लिए संभावनाएं प्रदान करने कलिंगा ने मनाया राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
19-Jan-2024 3:41 PM
महत्वाकांक्षी व्यवसायों के लिए संभावनाएं प्रदान करने कलिंगा ने मनाया राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस

रायपुर, 19 जनवरी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में आज कलिंगा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम कलिंगा इनक्यूबेशन फाउंडेशन (केआईएफ) और इंस्टीट्यूट्स इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा फार्मेसी संकाय के सहयोग से विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई। गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत पौधों से किया गया। कैरियर और कॉर्पोरेट रिसोर्स सेन्टर (सीसीआरसी) के निदेशक श्री पंकज तिवारी ने नवाचार और स्टार्टअप पर स्वागत भाषण दिया। कलिंगा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप गांधी ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस समारोह के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि कलिंगा विश्वविद्यालय स्टार्ट-अप के लिए एक मेजबान संस्थान है और बिजनेस आइडिया के लिए 15 लाख रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान करता है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन महत्वाकांक्षी व्यवसायों के लिए दिलचस्प संभावनाएं प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसएमई रायपुर के संयुक्त निदेशक श्री राजीव एस थे। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के बारे में जानकारी साझा की। एमएसएमई के श्री उमेश प्रसाद ने विनिर्माण इकाइयों पर बहुमूल्य जानकारी दी।


अन्य पोस्ट