कारोबार

बॉब 360 अल्पकालिक जमा योजना शुरू
19-Jan-2024 3:37 PM
बॉब 360 अल्पकालिक जमा योजना शुरू

रायपुर, 19 जनवरी। एक विशेष घरेलू रिटेल मीयादी जमा योजना जो जमाकर्ताओं को 1 वर्ष से कम परिपक्वता की जमा राशि पर बड़े बैंकों के बीच सबसे आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करती है। 360 दिनों के लिए 7.10 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से कमाएं; वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर 7.60 प्रतिशत प्रति वर्ष 15 जनवरी, 2024 : भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज एक विशेष अल्पकालिक रिटेल जमा योजना ‘बॉब 360 जमा योजना’ शुरू की।


अन्य पोस्ट