कारोबार

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक स्वच्छता पखवाड़ा
19-Jan-2024 3:36 PM
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक स्वच्छता पखवाड़ा

रायपुर, 19 जनवरी। एक स्वस्थ और साफ वातावरण की दिशा में आज दिनांक 17-01-2024 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक , कॉर्पोरेट कार्यालय रायपुर में  स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा  16-01-2024 से 31-01-2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री आई के गोहिल एवं समस्त सेवायुक्तों द्वारा स्वच्छता की  शपथ  ली गयी। उक्त कार्यक्रम में माननीय अध्यक्ष आई के गोहिल ने संबोधित करते हुए सफाई की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा, स्वच्छता पखवाड़ा सिर्फ एक अभियान नहीं है; यह हमारे समुदाय और पर्यावरण के प्रति हमारी साझेदारी है। इस प्रकार के पहलों में सक्रिय भागीदारी देकर हम स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र की दिशा में योगदान करते हैं। इस समारोह में बैंक के महाप्रबंधक श्री ए.के. निराला, श्री विजय अग्रवाल, श्री अरविंद मित्तल, श्री जी.एन. मूर्ति , सहायक महाप्रबंधक श्री कमलेश कुंदन एवं समस्त सेवायुक्तों की उपस्थिति थी। 
 


अन्य पोस्ट