कारोबार

राजकुमार कॉलेज स्कूल गार्डन श्रेणी में आया प्रथम
16-Jan-2024 2:53 PM
राजकुमार कॉलेज स्कूल गार्डन श्रेणी में आया प्रथम

फूल एवं सब्जियों का प्रदर्शनी पुरस्कार

रायपुर, 16 जनवरी। राजकुमार कॉलेज के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ‘प्रकृति की ओर’ सोसाइटी ने फूल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी गांधी उद्यान में 13 से 15 जनवरी 2024 को आयोजित की। स्कूल गार्डन श्रेणी में राजकुमार कॉलेज, रायपुर को प्रथम स्थान प्रदान किया गया।  जिंदल स्टील, कृषि विवि एवं नगर निगम, द्वारा आयोजित किया गया था। 
 


अन्य पोस्ट