कारोबार

सुरेश अग्रवाल मेमोरियल हीरा गु्रप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
14-Jan-2024 1:48 PM
सुरेश अग्रवाल मेमोरियल हीरा गु्रप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

रायपुर, 14  जनवरी। हीरा ग्रुप ने बताया कि सुरेश अग्रवाल मेमोरियल, हीरा गु्रप कॉरपारे टे क्रिकेट टूर्नामेंट 2023.24 का आयोजन 13 जनवरी से राम वाटिका के सामने, वीआईपी रोड, फुन्डहर स्थित हीरा स्पोट्र्स ग्राउंड मं े किया जा रहा है।

ग्रुप ने बताया कि हीरा स्पोट्र्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनादे पिल्लई न े आधिकारिक घोषणा करते हुए शहर के समस्त खेल प्रेमियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि लीग मैचों में कुल 24 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी के पश्चात् पहला मैच हीरा कॉर्पोरेट तथा महेद्र स्पंज के मध्य खेला जाएगा। तद्पश्चात् दिनांक 4 फऱवरी तक निरंतर कुल 67 मैच खेले जाएंगे।

ग्रुप ने बताया कि लीग मैच 12 ओवर का प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मैच 15 ओवर का तथा सेमीफाइनल व फाइनल मैच 20 ओवर का खेला जाना सुनिश्चित किया गया है। इस टूर्नामेंट क े विजेता टीम को 2,00,000/- और उपविजेता टीम को 1,00,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही सभी मैचों में मैन ऑफ द मैच और टर्नू ामंटे में मैन ऑफ द टूर्नामेंट को ट्रॉफी और अन्य कई पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट