कारोबार

दपूमरे बैठक में यात्रियों की सुविधाओं पर जेडआरयूसीसी सदस्य ने सुझाव दिये-कैट
14-Jan-2024 1:47 PM
दपूमरे बैठक में यात्रियों की सुविधाओं पर जेडआरयूसीसी सदस्य ने सुझाव दिये-कैट

रायपुर, 14 जनवरी।देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया।

कैट ने बताया कि बिलासपुर में अयोजित हुई रेल्वे जेडआरयूसीसी सदस्यों की बैठक में जेडआरयूसीसी सदस्य और कैट के सदस्य श्री लोकेश साहू ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रतिनिधित्व किया। बैठक में यात्रियों की सुविधाओं एवं ट्रेन की सुविधाओं से संबधित निम्न सुझाव रखे-

छत्तीसगढ़ के कुंभ स्थान राजिम जहां पर त्रिवेणी संगम, श्री राजीव लोचन मंदिर एवं कुंभ स्थान है। जहां छत्तीसगढ़ एवं आसपास के लोग कुंभ मेला में कुंभ स्थान एवं धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होनें आते है। वहां के लिए ट्रेन की सुविधा दी जाए।

कैट ने बताया कि धमतरी ,कांकेर से रायपुर रोज हजारों लोग व्यापार -व्यवसाय, रोजगार एवं राजधानी में अनेकों कार्यो से यात्रीयों का का आना जाना लगा रहता है।  जिनके लिये ट्रेन की सुविधा दी जाए।  सिनियर सिटीजन को प्राथमिकता देते हुए तुरंत आरक्षण एवं लोवर बर्थ की सुविधा प्रदान की जाए। वंदे भारत ट्रेन जो नागपुर से बिलासपुर चलती है। 

रेल्वे के बेबसाइट पर कोच पोजिशन की जानकारी सही नहीं होनें के कारण यात्रियों को परेशानी हो रहीं है। जिसे शीघ्र सुधार किया जाए।  अधिकतर ट्रेनों में जनरल डिब्बों की संख्या कम कर दी गई है। अत: ट्रेनां  में सामने एवं पीछे में जनरल डिब्बा जोडक़र यात्रियों को सुविधा दी जाए। 

कैट ने बताया कि रेल्वे महाप्रबंधक ने उपरोक्त सुझाव पर ध्यान देते हुए कहा कि हम उपरोक्त विषय पर सुधार लाते हुए हम सुझाव को केन्द्र में प्रेषित करेंगें और पूरा प्रयास करेगें की या़़त्रयों को असुविधा न हो पाये।
 


अन्य पोस्ट