कारोबार

ब्रह्माकुमारीज के कास्मो एक्सपो स्टॉल का शिक्षा मंत्री और समाज कल्याण मंत्री ने किया उद्घाटन
14-Jan-2024 1:43 PM
ब्रह्माकुमारीज के कास्मो एक्सपो स्टॉल का शिक्षा मंत्री और समाज कल्याण मंत्री ने किया उद्घाटन

रायपुर, 14 जनवरी। ब्रह्माकुमारीज ने बताया कि चार दिवसीय उद्योग एवं व्यापार मेला कास्मो एक्सपो-2024 में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के उद्योग एवं व्यापार प्रभाग के स्टॉल का उद्घाटन शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े और रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

ब्रह्माकुमारीज ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कास्मोपालिटन द्वारा कास्मो एक्सपो-2024 का आयोजन विधानसभा मार्ग पर स्थित  श्रीराम बिजनेश पार्क में किया गया है। इस उद्योग एवं व्यापार मेला में ब्रह्माकुमारीज के अलावा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स, ऑटोमोबाईल्स, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड होम एप्लायंसेस, होम एण्ड ऑफिस ऑटोमेशन, एजुकेशन, हेल्थकेयर एण्ड लाईफ स्टाइल, बैंक व फाइनेंशियल इन्स्टीट््यूशन, फूड एण्ड हास्पीटैलिटी, टेवल्स एण्ड टूरिज्म तथा शासकीय विभाग आदि के 350 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट