कारोबार

अर्हम टेक्नोलॉजी ने लाए कम दाम में सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी वाले अनेक प्रकार के आकर्षक पंखे
09-Jan-2024 3:00 PM
अर्हम टेक्नोलॉजी ने लाए कम दाम में सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी वाले अनेक प्रकार के आकर्षक पंखे

रायपुर, 9 जनवरी। आप यदि लक्ष्य निर्धारित करके, पूरे आत्मविश्वास के साथ टारगेट की ओर ध्यान केंद्रित करके बढ़ते रहेंगे तो सफलता अवश्य मिलती है, यह साबित कर दिया है अर्हम टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने। 

अपने एक-एक लक्ष्य को हासिल करते हुए आज कंपनी द्वारा बाजार में उपभोक्ताओं के लिए अपने सनशाइन ब्रांड की सीरीज में पंखे के पंख को जोड़ दिया है। कंपनी ने अपने स्टार साइन ब्रांड के पंखे मल्टीपल वैराइटीज में बेस्ट क्वालिटी के साथ बाजार में उतार दिए हैं। मात्र 1100 से पंखों की रेंज शुरू की गई है,जो हर वर्ग  की पहुंच से बहुत करीब है। 

लॉन्चिंग के अवसर पर बिलासपुर हाई कोर्ट के पूर्व जज गौतम चौरडिया, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रोशन जैन,कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित जैन, डायरेक्टर अनेकांत जैन सहित प्रमुखजन, कंपनी के स्टाफ रायपुर और छत्तीसगढ़ के सभी डीलर्स उपस्थित थे। कंपनी के एग्जेक्युटिव डाइरेक्टर अंकित जैन ने बताया कि कंपनी ने 7 जनवरी को पंखे की यूनिट का उद्घाटन किया है। कंपनी सीलिंग फैन के साथ ही बीएडीसी पंखे स्टार साइन प्रोडक्ट के नाम से बाजार में उतार दी है।

पंखे हाई स्पीड के साथ ही बेस्ट क्वालिटी और 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध रहेंगे। मेक इन इंडिया के तहत फर्स्ट क्लास प्रोडक्ट कंपनी की ओर से बनाए जा रहे हैं। भारत सरकार के सहयोग से नया रायपुर में यूनिट लगाई है। 

अंकित जैन ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में अपने प्रॉडक्ट्स को पहुंचाएंगे। बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट्स एवं कम से कम दाम में प्रोडक्ट उपलब्ध कराएंगे। अभी तक हम आउटसोर्स मैन्युफैक्चरिंग कर रहे थे, अब हमारा खुद का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। हम स्वयं बनाकर अब बाजार में उपलब्ध कराएंगे। इससे देश का भी भला हो और जनता का भी भला हो, यह हमारा उद्देश्य है।

अंकित जैन ने कहा कि शेयर मार्केट में लिस्टिंग को लेकर हमारा 1 साल पूर्ण हुआ है। हमने हमारे शेयर होल्डर्स को 5 गुना रिटर्न दिया है। कंपनी लगातार अपने नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करके अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और बेहतर से बेहतर करेंगे,यह हमारी तरफ से लक्ष्य निर्धारित है। 
 


अन्य पोस्ट