कारोबार

शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक जागरूकता लाएगा नरिशलैंड स्वास्थ्य महोत्सव
06-Jan-2024 2:39 PM
शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक जागरूकता लाएगा नरिशलैंड स्वास्थ्य महोत्सव

समृद्धि और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का अद्वितीय मंच 

रायपुर, 6 जनवरी। मैग्नेटो द मॉल, रायपुर में होने वाले नरिशलैंड के स्वास्थ्य महोत्सव के तीसरे संस्करण का आयोजन 6 और 7 जनवरी को किया जाएगा।  इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी प्रकार की स्वास्थ्य - शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक, पर्यावरणीय, और आर्थिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना है।

इस महोत्सव में स्वास्थ्य से जुड़े उत्कृष्ट उत्पाद और सेवाएं लेकर केवल हमारे शहर से ही नहीं बाल्की देश भर से लोग आ रहे हैं, यहां बहुत सी दिलचस्प चीजें मिलेंगी जैसे millet  आइसक्रीम, organic hair & skin products, millet cafe, खाद्य तेल बच्चों द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित खेल और बूथ, जैसे कि ज़ुम्बा, हीलिंग आदि के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी कई गतिविधियाँ शामिल होंगी।

यह समारोह समृद्धि, स्वस्थ जीवनशैली, और सम्पूर्ण स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने का एक अद्वितीय मंच प्रदान करेगा। सभी आगंतुकों को स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के महत्वपूर्णीय मुद्दों पर जागरूक होने के लिए इस महोत्सव में भाग लेने का आमंत्रण है ।

इसके अयोजक डॉ. श्वेता छाबड़ा, अंकिता ड्रोलिया खेमका, महक चतरथ व सुधीर सुल्तानिया ने नॉरिशलैंड में फ्री एंट्री रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहें।


अन्य पोस्ट