कारोबार

प्रौद्योगिकी संस्थान कार्यशाला में देशभर से आए वैज्ञानिक
01-Jan-2024 2:46 PM
प्रौद्योगिकी संस्थान कार्यशाला  में देशभर से आए वैज्ञानिक

रायपुर, 1 जनवरी।  सिपेट ने बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें देश की विभिन्न उच्च शैक्षणिक संस्थानों के वैज्ञानिक तथा विषय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। सिपेट के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) शिशिर सिन्हा जी ने कहाँ कि भारतीय पौराणिक कथाएं व परंपराएं आधुनिक विज्ञान की जनक हैं, पौराणिक कथाओं के आधार पर ही आज का विज्ञान नित नए अविष्कार करने में सफलता अर्जित कर रहा है।

 सिपेट ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आई.आई.टी रुडकी के निदेशक के.के.पंत,  आई.आई.टी बनारस के शिक्षाविद, आई.आई.टी. भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश जी तथा सिपेट के निदेशक एवं प्रमुख डॉ.आलोक साहू जी की उपस्थिति में आई.आई.टी. भिलाई व सिपेट के मध्य शोध एवं समग्र अध्ययन के लिए रूश पर हस्ताक्षर हुएँ।

 सिपेट ने बताया कि जिसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में शोध कार्य एवं समग्र अध्ययन को बढ़ावा दिया जा सके।  जिससे नई दिशा में कार्यों के माध्यम से प्रदेश तथा देश में उन्नति के मार्ग प्रशस्त हो सके।


अन्य पोस्ट