कारोबार

रायपुर, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 18 दिसंबर 2023 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमं े भाग ले रही है। टुर्नामेंट के सेमी फायनल मैच दिनांक 30 दिसंबर से खेले जा रहे है।
संघ ने बताया कि टुर्नामेंट का पहला सेमी फायनल तीन दिवसीय मैच दिनांक 30 दिसंबर 2023 से 01 जनवरी 2024 को महासदुं तथा कोरीया के मध्य बिलासपुर में खेला जा रहा है। जिसमें कारे ीया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि महासमुंद अपनी पहली पारी में 92.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिये है, जिसमें अनुराग साहु ने 81 रन, तुशार चंद्राकर ने 60 रन तथा हामिद रजा ने 70 रनां े का योगदान दिया। कोरीया की ओर से अमित कुमार यादव ने 5 विकेट, आकाष षर्मा तथा अभिशेक वाडेरा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। कोरीया ने अपनी पहली पारी मं े 55.2 ओवरां े में 10 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाये।