कारोबार

सस्ती आवास योजना अंतर्गत आरडीए द्वारा साढ़े पांच लाख में पक्का आवास
29-Dec-2023 2:37 PM
सस्ती आवास योजना अंतर्गत आरडीए  द्वारा साढ़े पांच लाख में पक्का आवास

रायपुर. 29 दिसंबर।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने गरीब परिवारों के लिए सस्ती आवास योजना प्रारंभ की है, जिसका उद्देश्य साढ़े पांच लाख रूपये में गरीबों को पक्के आवास प्रदान करना है। इस योजना के तहत, फ्लैट्स की कुल 138 (ईडब्लूयएस) 2 बीएचके यूनिट्स की लॉटरी के द्वारा आवंटन की जाएगी। 

श्री साहू ने बताया कि  इन फ्लैट्स का कारपेट एरिया 322 वर्गफुट है और उनकी मूल्य 5.45 लाख रूपये है। फ्लैट पजेशन हेतु तैयार है। रिक्त फ्लैटो की जानकारी प्राधिकरण कार्यालय में सूचना पटल में देखी जा सकती है। केवल पात्र लोगों को आवंटन-यह आवास योजना केवल पात्र लोगों के लिए है, जिनकी पारिवारीक वार्षिक आय 3.00 लाख रूपये तक है। परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पक्का मकान न हो। परिवार रायपुर नगर निगम सीमा का निवासी हो। 

श्री साहू ने बताया कि आवेदनकर्ता का स्वयं का निवास नहीं होने की दशा में निवास के संबंध में शपथ पत्र अथवा किरायेदारी अनुबंध प्रस्तुत करना होगां आवंटन के लिए एक न्यायसंगत और विश्वसनीय प्रक्रिया के तहत लॉटरी का आयोजन दिनांक 19.01.2024 को किया जाएगा। इससे हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का आवास मिलेगा, इससे पूर्णता बनी रहेगी।

श्री साहू ने बताया कि पंजीयन चालू-इस योजना में भाग लेने के इच्छुक लोग रू. 500/- का नगद भुगातन कर पंजीयन आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। दिनांक 27.12.2023 से 08.01.2024 तक पंजीकृत हो सकते हैं। इसके लिए रू. 20,000/- पंजीयन राशि का भुगतान बैंकर्स चेक / डी.डी. जो कि मुख्य कार्यपालन अधिकरी रायपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में देय के साथ व्यक्ति अपना पंजीयन आवेदन पत्र जमा कर सकता है।

श्री साहू ने बताया कि पंजीयन आवेदन एवं राशि दिनांक 10.01.2024 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास जमा की जा सकती है। फ्लैट का आवंटन दिनांक 19.01.2024 को समय दोपहर 4:00 बजे प्राधिकरण कार्यालय में लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा । फ्लैट्स कौशल्या माता विहार में- धमतरी मुख्य मार्ग से लगभग 500 मीटर की दूरी पर-यह आवास योजना कौशल्या माता विहार में स्थित है, जो धमतरी मुख्य मार्ग से सिर्फ कुछ ही दूरी पर है। 
 


अन्य पोस्ट